उन्नाव। हसनगंज में कोतवाली क्षेत्र के जसमडा बब्बन गांव में शुक्रवार देर रात बाइक सवार युवकों ने जनवासा से जा रहे युवक को रोककर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में युवक से मोबाइल और रुपए लूटकर फरार हो गये। युवक के कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के जसमडा बब्बन गांव के रहने वाले रामकुमार मौर्य की लड़की गीता की बरात गोकुल खेड़ा उन्नाव से आई थी। रामकुमार के पड़ोसी राम जी पुत्र छोटेलाल मौर्य व विशाल बरातियों के लिए नाश्ता की व्यवस्था के लिए गांव के बाहर स्थित जनवासा जा रहे थे। गांव के किनारे पहुंचे ही थे कि पीछे से आए दो बाइक सवार युवक उतरकर दोनों से छीना झपटी करने लगे।
विरोध करने पर बाइक सवार युवकों ने चाकू से रामजी के शरीर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे राम जी के सिर से लेकर शरीर में कई जगह चाकू के निशान बन गए। घायल अवस्था में मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट कर भाग गए। पीड़ित ने हसनगंज कोतवाली में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। हसनगंज इस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि युवक द्वारा तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर मामला सही पाएं जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।