नगरपालिका कर्मचारी लगातार कर रहे हैं लापरवाही पूरे चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है
इसी के साथ नाला चौक होने के कारण नागरिकों में काफी आक्रोश
उन्नाव नगर पालिका की घोर लापरवाही आई सामने जिसके चलते शहर के बीचोबीच बड़े चौराहे। पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है नाले से निकाला हुआ कचरा व नाला चोक होने के कारण पूरी वाली गली में लबालब पानी भरा हुआ है जिससे नागरिकों को निकलने में असुविधा हो रही है यहां तक की लोग ईट रख रख के गली में जा रहे हैं और दुकानदारों को भी काफी नुकसान हो रहा है इसी कड़ी में एक छात्र स्कूल से लौट रहा था कि वह अचानक गटर में डूब गया जिसको नागरिकों ने बाहर निकाला व्यापारियों ने बड़े चौराहे पर लगाया जाम लगाकर यह बातें कहीं