नगर अध्यक्ष राजू गुप्ता के नेतृत्व में तहसील मिलक व्यापार मंडल की टीम द्वारा आव्हान किया गया
0
4/29/2022 10:31:00 pm
रामपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष राजू गुप्ता के नेतृत्व में तहसील मिलक व्यापार मंडल की टीम द्वारा आव्हान किया गया। कि तहसील मिलक की जनता व व्यापारी समाज का पूर्ण समर्थन व सहयोग उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप अग्रवाल सोनी के साथ है और 7 लोकसभा सीट रामपुर से संदीप अग्रवाल सोनी को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद प्रत्याशी बनाने की मांग करती है क्योंकि संदीप अग्रवाल सोनी ही एकमात्र ऐसे जनता के सेवक हैं जो कि आम जनता व व्यापारी समाज के दुख सुख के हमेशा से साथी रहे हैं और वह जनता व व्यापारी समाज की हर परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी आम जनता व व्यापारी समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहकर सेवाभाव से कार्य करते हैं और रामपुर जिले में उनकी ताकत व धमक के साथ जलवा चलता है। इसलिए तहसील मिलक की जनता व व्यापारी समाज की तरफ से मांग है कि अपना सांसद कैसा हो संदीप अग्रवाल सोनी जैसा हो क्योंकि वे जानते हैं कि एक मात्र यह हस्ती है जो निष्पक्ष और निडर होकर लोगों की सेवा करते हैं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील मिलक की जनता इस बार सांसद के रूप में संदीप अग्रवाल सोनी को देखना चाहती है क्योंकि तहसील मिलक की जनता उन पर भरोसा करती है क्योंकि वह जातिवाद से हटकर लोगों के कार्य करते हैं।