उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार को सड़क किनारे वन विभाग के जंगल में अज्ञात लड़की का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पाकर मौके पे पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गाँव के बाहर 800 मीटर दूर लखनऊ बार्डर के पास वन विभाग के जंगल में सड़क किनारे बड़े साल में लिपटा हुआ अज्ञात 29 वर्षीय लड़की का शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार की सूचना पर औरास थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। घटना की जाँच पड़ताल के बाद पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीण अंदेशा जता रहे हैं कि युवती लखनऊ जिले की है और कहीं बाहर से मार कर यहां पर डाल दिया गया है। इस सम्बन्ध थाना प्रभारी संजीव कुमार शाक्य ने बताया की युवती की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।