उपजिलाधिकारी हीरालाल ने प्रकरण का संज्ञान लेकर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही दुकान को दूसरी दुकान से सम्बद्ध कर दिया है। जिससे समय से कार्ड धारकों को राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके।
ग्राम दिनारी के कोटे की दुकान का लाइसेंस निलंबित,दूसरी दूकान से अटैच
0
4/27/2022 09:14:00 am
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम दिनारी की उचित दर की दुकान का लाइसेंस निलम्बित किया गया है। यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध शिकायत मिलने पर जांच की गई। जांच के दौरान राशन वितरण में अनियमितता पाई गई। जिसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी गई थी।