मलिन बस्ती में कही हैंड पाइप खराब, तों कही सफाई न होने से ग्रामीण परेशान

कानपुर घाटमपुर तहसील पतारा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरनाव में दलित बस्ती में घनी आबादी में ग्रामीणों ने बताया की कुल चार हैंडपंप लगे हैं जिसमें 2 हैंड पाइप कई माह से खराब होने के कारण आज तक प्रधान के द्वारा मरम्मत न कराने पर ग्रामीणों में पेयजल की समस्या को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया की दलित बस्ती में हैंड पाइप खराब होने के कारण 100 मीटर दूरी पानी भरने जाने को लेकर आए दिन वाद विवाद होता है।



जिससे दलित/मलिन बस्ती के लोग बेहद परेशान हैं दलित बस्ती के लोगों ने बताया की सफाई कर्मी सालों से नालियों की सफाई न करने पर नाव दानों का प्रदूषित पानी खरंजा में भरा रहता है जिससे तरह-तरह के जहरीले मच्छर कीड़े मकोड़े पनपते हैं जिससे बीमारी का भय रहता है ग्रामीणों की सूचना पर जी, यस, ए, न्यूज़ चैनल की टीम ने जाकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद खंड विकास अधिकारी पतारा को अवगत कराने पर उन्होंने बताया इस समस्या को जांच कराकर समस्या का निदान करने का भरोसा दिया।


कानपुर से वीरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.