उन्नाव। चंपापुरवा कटरी से निकले और गिरे पड़े ट्रांसमिशन टॉवर की रखवाली के लिये अवर अभियंता अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी चोर तार काट रहे थे। टीम को देख भाग खड़े हुये। दो बार तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। विभाग टॉवर बनाने का कार्य जल्द शुरू करेगा।उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन का एक ट्रांसमिशन टॉवर बाढ़ की चपेट में आने से पिछले वर्ष अक्तूबर माह में धराशायी हो गया था। विभाग की लापरवाही चलते टॉवर संख्या 100 से 104 के बीच टॉवरों के तार कई जगहों पर पड़े रहे। कुछ समय बाद अज्ञात चोरों ने डेढ़ से दो लाख कीमत के तार काटकर चोरी कर लिये। इस बात की जानकारी पर विद्युत प्रेक्षण उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने गंगाघाट कोतवाली में 23 अप्रैल को प्राथमिक सूचना भी दी। गुरुवार की रात को प्रमोद कुमार, जेई अमित कुमार, सचिन शुक्ला समेत अन्य लोग गंगा कटरी में तारों की रखवाली के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग तार काटते हुए देखे गये लेकिन वह लोग पेट्रोलिंग टीम को देखकर भाग खड़े हुए।
प्रमोद कुमार ने बताया कि अब गंगा का जलस्तर कम हो गया है। शुक्रवार से टॉवर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। जिसके लिए श्रमिक भी आ गये हैं और निर्माण सामग्री भी आ गई है। चम्पापुरवा स्थित गंगा के किनारे लगा ट्रांसमिशन टावर पिछले साल गंगा का जलस्तर बढ़ने के दौरान कोठी कमजोर हो गई थी इसके बाद यह टावर गिरकर गंगा में समा गया था। उसके बाद से टावर की सामग्री वही पड़ी हुई है इसका फायदा आसपास के शरारती तत्व उठा रहे हैं।