पिछले करीब 5 सालों से रविदास नगर में बाढ़ आने के बाद मंजर तबाही सा होता है यहां आधा सैकड़ा से अधिक लोग घर छोड़ कर चले जाते हैं वापस आने पर कई के घर गंगा में समा जाते हैं सरकार के द्वारा मुआवजा राहत धनराशि सिर्फ कागजों पर चलती है जमीन पर कुछ भी नहीं मिलता है। इस बार बेहद कटान करीब पहुंच चुका है यदि समय पर पहले से इंतजाम नहीं किए गए तो हालात बेहद खराब होंगे।
बाढ़ से पूर्व एसडीएम ने कटान क्षेत्र का किया निरीक्षण
0
4/30/2022 09:22:00 pm
उन्नाव। शुक्लागंज के रविदास नगर मोहल्ले के सामने कई सालों से कटान होती आ रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ से पूर्व एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। वहीं कानपुर सिंचाई विभाग ने भी ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया। गंगा में बाढ़ आने से पहले जिला प्रशासन कटान रोकने की तैयारी को लेकर अभी से कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल मनोज यादव के साथ रविदास नगर कटान स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने कटान स्थल का काफी दूर का मुआयना किया। वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी हासिल की। जहां लोगों ने बताया कि हर बार कटान रोकने के नाम पर लाखों रूपये जिओ बैग, ड्रेजिंग, पायलिंग आदि सब में खर्च कर दिये जाते हैं लेकिन कटान रूकने का नाम नहीं ले रहा है।