जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भू माफियाओं द्वारा किए गए ग्राम समाज की जमीनों पर एवं तालाबो पर कई साल पुराने कब्जा हटवा रही है, वहीं नरवल तहसील के बेहटा बुजुर्ग गांव में उप जिलाधिकारी एवं सीओ चकबंदी के आदेश के बावजूद लेखपाल की लापरवाही एवं शह के चलते भूमाफिया ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, जहां उक्त कब्जा पर न्यायालय एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए लेखपाल द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर भूमाफिया को कब्जा करवाने तथा स्थानीय स्तर पर बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग तहसील नरवल जनपद कानपुर नगर के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी नरवल, जिलाधिकारी कानपुर के अलावा मुख्यमंत्री आदि को पत्रों के जरिए कई बार शिकायत करते हुए बताया है कि ग्राम सभा में चकबंदी के समय चकबंदी विभाग द्वारा पैमाइश कर छोड़ी गई जमीन गाटा संख्या 968 जिसका रकबा 3000 वर्ग मीटर है,उक्त भूमि पर लगभग 20 वर्ष पुराना बरात साला बना हुआ है, जो कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, उक्त बरात घर के आगे खाली पड़ी हुई बेशकीमती भूमि पर भू माफिया द्वारा लेखपाल के साथ मिलीभगत करते हुए कब्जा करके उक्त जमीन को बेचना चाहता है, ग्रामीणों के अनुसार जिसकी लिखित शिकायत प्रथम 30 अगस्त 2019 एवं द्वितीय शिकायत 1-1-2020 तथा तृतीय शिकायत 1 जून 2020 को उप जिला अधिकारी तहसील नरवल को दिया गया था, किंतु अभी तक उक्त भूमि कब्जा पर कोई भी कार्यवाही ना होने से भू माफियाओं के हौसले बुलंद है, ग्रामीणों ने बताया है कि पहले भी भूमाफिया ने 3 आवासीय पट्टो पर कब्जा करके बेच चुका है एवं बेहटा से लाखन खेड़ा मार्ग से बरात साला तक 50 मीटर सीसी लंबा मार्ग बना है, उसी भूमि पर महिला सामुदायिक शौचालय एवं सरकारी समरसेबल पंप लगा हुआ है,ग्रामीणों के अनुसार अधिकारियों से कई बार शिकायत होने पर भी लेखपाल की लापरवाही के चलते स्थानीय स्तर पर भूमाफिया पर कोई कार्यवाही नहीं होती है और हर बार सांठगांठ से लीपापोती करते हुए प्रकरण को समाप्त कर दिया था, ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कठोर कार्यवाही करने की गुहार उच्चाधिकारियों से लगाई है।.
ग्राम समाज की जमीन पर लेखपाल की शह पर कब्जा
0
4/12/2022 06:00:00 pm