उन्नाव। सफीपुर तहसील क्षेत्र दो गांवों में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार व वन विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर कर जांच के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम की छापेमारी में संचालक आरा मशीन परमीशन नहीं दिखा सका नायब तहसीलदार ने दोनों आरा मशीन को सीज कर कार्रवाई के लिए एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी। सफीपुर क्षेत्र में लंबे अरसे से लकड़ी माफियाओं का गिरोह सक्रिय है जो प्रशासन को आखों में धूल डालकर चोरी छिपे अवैध रूप से लकड़ी का कटान कर रहा है और उनकी खपत आरा मशीनों पर कर रहा है। दो दिन पूर्व किसी अज्ञात युवक ने अवैध रूप से संचालित हो रही दो आरा मशीनों के बारे में जानकारी दी। एसडीएम राम सकल मौर्य ने मामले को गंभीरता से लेकर नायब तहसीलदार व वन विभाग की संयुक्त टीम को जांच के आदेश दिए। एसडीएम राम सकल मौर्य के निर्देश पर नायब तहसीलदार तनवीर कबीर व वन विभाग से फारेस्टर एस यू मंसूरी व सिपाही रोहित सिंह की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सादाबाद गांव में नंदकुमार व गौरिया कला में भगवान शंकर पुत्र महादेव के द्वारा संचालित अवैध आरा मशीन की जांच की। आरा मशीन संचालक किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या परमीशन के कागजात नहीं दिखा सका। नायब तहसीलदार तनवीर कबीर ने बताया कि दोनों आरा मशीन पर आम, नीम,कटहल , चिलवल के हरे पेड़ों की लकड़ी बरामद की गई है जिसको वन विभाग के सुपुर्दगी में दे दिया गया है । दोनों आरा मशीन को बंद करा दिया गया है। एसडीएम राम सकल मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में चोरी छिपे बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई करके आरा मशीनों पर बेची जा रही थी ।सूचना पर जांच कराई गई तो दो आरा मशीन अवैध रूप से संचालित मिली है। दोनों को सीज कर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है ।
अवैध आरा मशीनों पर नायब तहसीलदार और वन विभाग की छापेमारी
0
4/28/2022 06:15:00 am