भेलसर(अयोध्या)बदहाल विद्युत व्यवस्था व विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आमजन मानस को जांच के नाम पर किया जा रहा उत्पीडन रोकने के सम्बन्ध में सपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता तारिक रुदौलवी व सिराज मुस्तफ़ा ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
मांगपत्र के माध्यम से बताया गया है कि पवित्र रमजान महीना चल रहा है दिन व रात में कई बार रोस्टिंग/कटौती के नाम पर विधुत कटौती की जाती है जिससे आम जनमानस में रोष व्याप्त है।इसी माह ही शरदीय नवरात्रि बीती है तथा बड़ा मंगल भी चल रहा है।भयंकर गर्मी के दिनों में विद्युत कटौती से सभी त्रस्त है।सम्पूर्ण रूदौली विधान सभा क्षेत्र सहित क़स्बे में निर्बाध विद्युत व्यवस्था चालू करने व विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपना अपना सीयूजी. मोबाइल नम्बर 24 घन्टे खुले रखने की मांगपत्र के माध्यम से माँग की गई है।प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम को भेजा जा रहा है।