रामपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय द्वारा बिजली बिलों में लगातार जमकर गड़बड़ी व हेरा फेरी के संबंध में जिला अधिकारी महोदय संबंधित नगर मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया। कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय द्वारा बिजली बिलों में लगातार जमकर गड़बड़ी व हेराफेरी की जा रही है। बिजली बिलों में बिना किसी आधार के भारी भरकम धनराशि का बिल बनाकर ब्लैक मेलिंग का लगातार प्रयास किया जा रहा है।साथ ही बिजली चेकिंग के नाम पर जनता व व्यापारी समाज पर जबरदस्त उत्पीड़न व अत्याचार किया जा रहा है।साथ ही बिजली कटौती भी शहर रामपुर में अनेकों मोहल्लों व क्षेत्रों में जमकर की जा रही है। विभाग की इस कार्यवाही से पूरे शहर की जनता में त्राहि-त्राहि मच गई है। विभाग के कुछ अधिकारियों ने शहर में दहशत फैलाकर हाहाकार मचा दिया है जिससे जनता बेहद परेशान है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा मांगी गई कि कृपया जनहित में रामपुर शहर की जनता पर विभाग द्वारा किए जा रहे जुल्म व उत्पीड़न को रोकना अति आवश्यक हो गया है। इस अवसर पर नीतीश अग्रवाल, सलविंदर विराट, मैंराज हुसैन, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, यशपाल यादव, योगेश अग्रवाल, सरदार टोरा सिंह, शाहिद अली, कन्हैया लाल पटवा, सआदत अंसारी, शेबू खान, शहजैब खान, वीरेंद्र चौरसिया, आशीष अग्रवाल, सोहेल खान, हरिओम सैनी, राजीव कश्यप, सलीम हाजी, मदन भाटिया, रूप सिंह सैनी, लालमन सैनी, विजय सैनी, सोहेल अहमद खान, सिद्धार्थ भटनागर आदि उपस्थित रहे।
बिजली बिलों में लगातार जमकर गड़बड़ी व हेरा फेरी के संबंध में जिला अधिकारी महोदय संबंधित नगर मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा
0
4/20/2022 09:44:00 pm