हसनगंज क्षेत्र के ग्राम सकतपुर में दबंग भूमाफिया जबरन आबादी की भूमि पर मिट्टी डालकर अवैध कब्जा मकान बनाने की नियत से किया है जबकि उस आबादी की जमीन पर एक तालाब स्थित है जिसमें गांव की आबादी के घरों का उस तालाब में पानी एकत्र होता है लेकिन दबंग भु माफिया उस तालाब को पाटकर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं लेकिन इसी तरह से भू-माफिया उस तालाब का अस्तित्व मिटा देंगे तो लगभग 100 घरों का गंदा पानी कहां जाएगा अगर इसी तरह चलता रहा तो हर ग्राम वासियों को अपने घरों के सामने गड्ढा खोदना पड़ेगा शासन प्रशासन पूरी तरह से बेखबर हैं सोचने की बात तो यह है।
जहां एक तरफ सरकार भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है लेकिन वहीं पर ग्राम प्रधान की मिलीभगत से आबादी की जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे बड़ी बात तो यह है कि भू माफियाओं के ऊपर एक बड़े सपा नेता का संरक्षण प्राप्त है इसलिए भू माफियाओं के हौसले और भी बुलंद है।