अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई

हसनगंज क्षेत्र में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई अलविदा की नमाज रमजान के पाक महीने की आखिरी जुमा को पढ़ी जाती है रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह की राह में 30 दिन रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं आखरी जुमा होने की वजह से आज अलविदा की नमाज नगर पंचायत न्यूतनी नगर पंचायत मोहान से लेकर हसनगंज क्षेत्र की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई।

नगर पंचायत मोहान कि खजूर वाली मस्जिद के कमेटी अध्यक्ष मौलवी रईस अहमद ने बताया के खजूर वाली मस्जिद में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई और मौलवी रईस अहमद ने लोगों से अपील की सभी लोग आने वाली ईद की नमाज भी आपसी भाई चारे प्रेम सौहार्द के साथ नमाज पढ़कर ईद का पर्व मनाए प्रशासन के जो भी दिशा निर्देश है उनका पूर्णता पालन करते हुए अलविदा की नमाज अदा की गई है व आने वाली ईद की नमाज भी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अदा की जाएगी सभी लोग आपस में प्रेम सौहार्द बनाए रखें ईद का त्योहार खुशियों का त्योहार है सभी लोग आपस में खुश रहकर ईद त्योहार मनाए !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.