कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अपनी पत्नी से तंग एक अनपढ़ व्यक्ति का कोर्ट मैरिज निरस्त कराने के बहाने जालसाजों ने ढाई बीघा भूमि का बैनामा करा लिया।पीड़ित का आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया है लेकिन मामले में पुलिस कार्यवाही करने में कतरा रही है।
मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पारा से जुड़ा है। यहां के निवासी एक व्यक्ति लौटन ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें पीड़ित के अनुसार तीन बच्चों की माँ से उसने कोर्ट मैरिज किया था। कुछ ही दिन में उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करने लगी।पत्नी से तंग आकर वह पड़ोस के एक व्यक्ति के पास गया और अपनी मुसीबत बताने लगा। इसी का फायदा उठाकर वह व्यक्ति कोर्ट मैरिज निरस्त कराने के बहाने उसे बीते 13 अप्रैल को तहसील ले आया। जहां कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर उसकी ढाई बीघा भूमि बैनामा करवा लिया। जानकारी होने पर वह उसके पास जाकर पूछने लगा।जिस पर सांत्वना देकर 20 अप्रैल को उसके खाते में 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उसे प्रतिदिन दौड़ा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।