शादी का झांसा देकर युवक की भूमि व अन्य संपत्ति का कराया फर्जी बैनामा

 

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम सभा सकरौरा ग्रामीण के मजरा बैरागी पुरवा निवासी प्रेम प्रकाश पुत्र सतगुरु प्रसाद ने कर्नलगंज कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि दबंगों के द्वारा शादी का झांसा देकर उनकी जमीन को कोर्ट मैरिज के बहाने बैनामा करवा लिया गया। उन्होंने यह भी बताया है कि विपक्षी दीपक कुमार शुक्ला, माधुरी शुक्ला एवं बबलू आदि लोगों ने उन्हें लुधियाना से बुलाकर शादी करवाने की बात को लेकर कर्नलगंज तहसील में लेकर गए जहां उनकी जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया है। वहीं पीड़ित का यह भी कहना है कि धोखे से उसका आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक एवं एटीएम को भी अपने पास रख लिया है। उक्त संबंध में जानकारी करने हेतु कोतवाल कर्नलगंज से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नोट रिचेबल बता रहा था जिससे संपर्क नहीं हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.