कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकरी परगना पहाड़ापुर निवासी स्वामी नाथ शर्मा ने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज को प्रार्थना पत्र देकर गांव में चकमार्ग की भूमि पर दबंगों द्वारा किये गये अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाकर रास्ता खाली कराने एवं शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम सिकरी परगना पहाड़ापुर का है, यहां के निवासी स्वामी नाथ शर्मा पुत्र रामफेर ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी को दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि इसी ग्रामपंचायत में उनका खेत गाटा सं० 139 है। खेत तक रास्ता/चकमार्ग गाटा सं० 137 जो गाटा सं० 140 व 138 से होते हुए गया है।जिस रास्ते को अल्ताफ आदि पुत्र गण लाल मोहम्मद व दिलीप पुत्र मंगल आदि ने चकमार्ग को अपने खेत में मिला लिया है और मेंड़ को कंटीले व धारदार तारों से घेरकर पूरी तरह बंद कर रखा है। जिससे आहत होकर प्रार्थी ने कई बार मौखिक रूप से रास्ता देने को कहा पर समस्या सुलझने के बजाय और दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ये लोग दबंग किस्म के लोग हैं जो बोलने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। प्रार्थी का कहना है कि यदि रास्ता खाली हो जाय तो वह भी खेती किसानी करके अपने भरण पोषण कर सकते हैं। जिससे उन्होंने काफी त्रस्त होकर चकमार्ग गाटा सं० 137 से अवैध कब्जा हटवाने और रास्ता खाली कराते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है।