कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में फसलें कटने व झाड़ियों में छिपने की जगह कम होने के कारण हिरनों के जीवन पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बुधवार की सुबह पानी की तलाश में निकला हिरन ग्राम बरगदी के समीप पहुंच गया। जिसे देखते ही कुत्तों ने उसे दौड़ाते हुये नोंचकर घायल कर दिया। जहां ग्रामीणों ने उसे किसी तरह बचाकर वन विभाग को सूचित किया। पशु चिकित्सक डॉक्टर त्रिवेणी कुमार को सूचना दी गई कुछ देर के बाद उन्होंने वैक्सीनेटर सनोज अवस्थी को भेजकर इलाज कराया फिर भी वह बच नही पाया।
उक्त संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुत्तों ने उसे नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसका इलाज कराया गया लेकिन वह बच नही सका। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया है।