घर से तेज दुर्गंध उठने पर ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचना
पुलिस ने स्वाभाविक मौत बताकर मामले से झाड़ा पल्ला
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बैसन पुरवा मजरे कसारी गांव में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का सड़ा शव बरामद हुआ।प्रथम दृष्टया युवक की मौत कई दिन पहले ही हो गई थी।घर से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
ग्राम बैसन पुरवा निवासी राम बरन(40)पुत्र साहब लाल घर पर अकेला ही रहता था।पता चला है कि मृतक की पत्नी लगभग छह माह पूर्व उसे छोड़कर कर चली गई थी।मृतक के बच्चे भी नही थे।ग्रामीणों के मुताबिक कई दिनों से मृतक के घर का दरवाजा अंदर से बन्द था।मंगलवार की सुबह जब घर से तेज दुर्गंध उठने लगी तो संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे की छत पर छाए टिन शेड को हटवाकर दरवाजा खुलवाया।दरवाजा खुलने के बाद कमरे से युवक का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ।मृतक के घर का कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद न होने के कारण ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।इसके बाद आनन-फानन में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।संदिग्ध हालातों में हुई युवक की मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि युवक की स्वाभाविक मौत हुई है।उन्होंने बताया की वह बीमार चल रहा था।