अलविदा जुमे को लेकर डीएम ने जांची सुरक्षा व्यवस्था को परखा

उन्नाव। जामा मस्जिद और ईदगाह में अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनजर डीएम और एसपी ने जामा मस्जिद व क्षेत्रीय मस्जिदों का दौराकर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा के संबंध में लोगों से बातचीत की और गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में शांति व्यवस्था को लेकर भ्रमण किया। डीएम ने एक से अधिक लाउडस्पीकर लगे होने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्नाव में अलविदा नमाज़ को लेकर डीएम ने उन्नाव की जामा मस्जिद और ईदगाह का निरीक्षण करते हुए बताया की  मस्जिद की लाउडस्पीकर की आवाज़ परिसर के अंदर ही रहे बाहर बिल्कुल भी न जाए जिससे की आम जनमानस को कोई भी परेशानी हो। 

बताया की जो अधिक लाउडस्पीकर लगे है उनको भी उतरवा लिया जाए। कहा की इसमे आपसी जनसामान्य का हित जुड़ा हुआ है तो उसको आपसी सहमति से चाहे वो मस्जिद हो या मंदिर हो हम लोग आपस मे बैठ कर बात कर के काम कर रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.