घाटमपुर पतारा ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायत में कानपुर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम चौपाल में पहुंच कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं अधिकारियों को निस्तारण करने के दिए सख्त निर्देश
कानपुर घाटमपुर तहसील पतारा ब्लॉक की 6 ग्राम पंचायत पड़री लालपुर, कंठी पुर के मजरा देवरा, रायपुर, भदेवना,कुम्हेदिया, इटरा, मैं पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए कानपुर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की तालाबों और ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जेदारो को जांच कर खाली कराने के सख्त निर्देश दिए और ग्राम चौपाल के दौरान विद्युत विभाग एवं जल विभाग के अधिकारियो की लापरवाही मिलने पर वेतन रोकने का आदेश दिया और सफाई कर्मी की लापरवाही मिलने पर सस्पेंड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए कानपुर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन से मिलने वाले लाभ पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर लाभ देने के निर्देश दिए लालपुर ग्राम पंचायत की चौपाल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा को इंडियन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर भाजपा नेता संजीव माथुर ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया कानपुर जिला अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा के साथ सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे और कंठी पुर ग्राम पंचायत के प्रधान पति प्रदीप वर्मा कार्यशैली को देख प्रतीक चिन्ह भेंट किया।