सेना कैडेट्स एकेडमी के प्रबंधक अंकित शुक्ला निशुल्क प्रशिक्षण देकर बच्चो का हौसला बढ़ा रहे

सेना कैडेट्स एकेडमी के प्रबंधक अंकित शुक्ला के नेतृत्व मे उन्नाव से पैदल मार्च करते हुए रात्रि 1बजे से निकाले 10 बजे पहुंचे भर्ती कई जिलो से साईकिल मार्च  करते हुए  मुख्यालय सेना के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से भर्ती की  मांग सेना में भर्ती कराने की मांग कर रहे अंकित शुक्ला बुधवार को भर्ती मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उन्होंने कई अधिकारियों को ज्ञापन देकर भर्ती शुरू करने की मांग की है राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने कहा गरीब किसान मजदूर के ही बच्चे सेना मे जाते है कोई  विधायक संसाद मंत्री के बच्चे नही  सरकार हम सब से भेदभाव कर रही है 3 वर्ष से सेना में भर्ती ना होने से युवा निराश है केंद्र सरकार के समक्ष प्रमुख मांगे सेना भर्ती परीक्षा सेना रैली भर्ती की शुरुआत की जाए  भर्तियों में उम्र में 2 साल की छूट की जाए भर्ती के रिक्त  भी बढ़ाएं जाएं सरकार हमारे भविष्य की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है अगर सेना में भर्ती ना कराई गई तो लाखों युवाओं का देश सेवा करने का सपना टूटेगा उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के माध्यम से कई बार राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा लेकिन कोई हल नहीं निकला युवाओं ने दिसंबर 2022 तक सेना में भर्ती कराने की मांग की है इस दौरान  अनीस बाबू अश्वनी विकास शाहनवाज हुसैन विकास सविता देवेन्द्र कुमार मोनू ओम देव यादव चाहत सविता अभय सोनी शिवा श्रीवास्तव  गौरव कन्नौजिया युवा मौजूद रहे‌।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.