पहाड़ापुर में जांच करने हेतु टीम आने से पूर्व रातों रात शुरू हुआ पशुशेड निर्माण कार्य

हलधरमऊ, गोण्डा। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, गंभीर अनियमितताओं व सरकारी धन के बंदरबांट से घिरी ग्राम पंचायत पहाड़ापुर काफी काफी सुर्खियों में है। यहां लगभग चार वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत पशुशेड/बकरी शेड के नाम पर हुए सरकारी धन के काफी मात्रा में बंदरबांट का मामला तूल पकड़ रहा है। जिसके संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंची उच्चाधिकारियों की टीम को देख भ्रष्टाचारियों के पसीने छूटने लगे। मामला विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर से जुड़ा है, जहां पशुशेड/बकरी शेड के नाम पर जमकर शासकीय धन का दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जब उपायुक्त मनरेगा व बीडीओ की टीम प्रकरण की जांच करने पहाड़ापुर गांव पहुंची तो भ्रष्टाचारियों के पसीने छूटने लगे। आपको बता दें कि चार वर्ष पूर्व पशु शेड के नाम पर भुगतान तो हो गया था परन्तु मौके पर पशुशेड का निर्माण नही किया गया था। 

जांच की भनक लगते ही भ्रष्टाचारियों ने रातों-रात निर्माण कार्य शुरू कर दिया।अधिकारियों ने पशुशेड लाभार्थियों के घर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जहां कई लाभार्थियों के पास पशुशेड का नामो निशान नही मिला और कुछ जगहों पर नींव के पास ईंटे पड़ी रही। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि जांचोपरांत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.