उन्नाव। मंगलवार देर रात को मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कराने को मौलवी को चौकी बुलाए जाने पर लोगों ने शहर की कांशीराम चौकी का घेराव कर लिया था। उसके बाद सभी लोगो को शांति से समझा बुझा कर घर वापस कर दिया। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और बुधवार सुबह से प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में भ्रमण करते हुए मंदिर व मस्जिद पर लगे अधिक माइक हटवाने की कार्रवाई की है। बुधवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट विजेता व सीओ सिटी आशुतोष मय फोर्स शहर के हजारीटोला स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर पुजारी अम्बरीश गोस्वामी को बुलवाया और कहा कि एक लाउडस्पीकर के अलावा अन्य सभी हटवा दिए जाएं। पुजारी ने मंदिर में लगे तीन लाउडस्पीकर हटवा दिए। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मय फोर्स के साथ अन्य मंदिर व मस्जिदों पर पहुंच कर समिति पदाधिकारियों को चेतावनी के साथ ही नोटिस थमाया।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक कोर्ट के आदेशानुसार धार्मिक परिसर में माइक का मुंह अंदरकर एक लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजाने की अनुमति दी गई है। शहरी क्षेत्र में माइक की आवाज 50 डिसेबल और ग्रामीण क्षेत्रों में 70 डिसेबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। गाइड लाइन का पालन न करने वाले कार्रवाई की जाएगी।