हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताला सराय के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लाइन के किनारे आग लगने से सर्विस के किनारे खड़े कई पेड़ जलकर हुई खाक और साथ ही लाल मोहम्मद पुत्र नहक्के दस आम के पेड़ झूलसे आग की लपटे काफी तेज थी दोपहर का समय था हवा भी बहुत तेजी से चल रही थी जिससे आग पर काबू न पाया जा सका आग काफी दूर पहुंचकर मनोज पुत्र दरगाही के खेत में पहुंच गई उनके खेत में बोझ बंधे पड़े थे आग का कहर से उनके सारे बोझ जलकर हुए खाक उसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई तो काफी देर बाद फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया
लेखपाल राज नारायण को अवगत कराया गया मौके पर लेखपाल राज नारायण ने निरीक्षण किया और बताया कि जिन किसानों की का नुकसान हुआ है सरकार उन्हें मुआवजा देगी।