यूपी में पुनः योगीराज आने पर युवा मोर्चा ने मनाया जश्न
युवा नेता शशीकांत अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर बांटी मिठाईयां
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत से सरकार बनने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बड़ा मलहरा में शशिकांत अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई पाटकर खुशी जाहिर की एवं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित चारों राज्यों मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की जीत निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गरीब किसान एवं युवाओं के लिए किए गए कामों और उनके हित में लिए गए फैसले के आधार पर जनता ने अपना बहुमत दिया है।। यह जीत निश्चित रूप से विकास और रोजगार की नई दिशा तय करेगी।
इसमें प्रमुख रूप से भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री के साथ वरिष्ठ भाजपाई रमेश मिश्रा, मुन्ना शर्मा, कल्लू, वेद, धीरज जैन, दीनदयाल राजपूत, संतोष राजपूत, गौरी शंकर यादव, पिंटू सिंह, राजाराम, हेमंत सिंह, गोवर्धन राजपूत, नीरज अवस्थी, धीरज, लक्ष्मण कुशवाहा, सहित सैकड़ों की तादाद में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।