महिला ने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर निकाल दिया गया। शिकायत पर कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। पुरवा सीओ पंकज सिंह ने बताया कि तहरीर पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट के भी आरोप लगाए गए हैं। पूरे मामले में मुकदमे के विवेचक को गहनता से जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने पति पर तीन तलाक देने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
0
3/24/2022 09:15:00 am
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के पुरवा के मोहल्ला दलीगढ़ी में महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुदरा थाना मौरावां निवासी मुनीर खां की पुत्री शमीम बानो उर्फ शमीम निशा की शादी पुरवा के दली गढ़ी के मो. अली से 1994 में हुई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद दहेज में 50 हजार की नकदी व अन्य सामान की मांग को लेकर महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल से निकाल दिया था। महिला ने बताया कि वो अपने तीन बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी। जिसके बाद भरण पोषण के लिये मुकदमा किया। जिस पर पति और जेठ अतीक ने सुलह की बात कहकर मायके से विदा कर लिया। बाद में जबरन मारपीट कर सुलह कर लिया। 7-8 माह पूर्व फिर से मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। जब 28 फरवरी को वो अपने भाई मेराज व पुत्र सोफियान के साथ ससुराल आई तो पति मो अली, अतीक, हासिम खान, उस्मान ने दहेज की मांग कर गाली गलौज शुरू कर दिया। पति ने तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया।
Tags