उन्नाव। थाना बीघापुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 16 मार्च की शाम को करीब 4 बजे राजू पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम रूझई थाना बीघापुर उन्नाव अपने खेतों की सिचाई कर रहा था उसी समय ग्राम मेंहदी नगर के रहने वाले धून, धुन्नर, पुत्तू, मुनेष पुत्रगण लक्ष्मीनारायण लाठी डंडों सें लैस होकर आये व राजू उपरोक्त को खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात से नाराज होकर मारने लगे जिससे राजू के सिर में गम्भीर चोट आयी और वह वहीं बेहोश हो गया था।
राजू उपरोक्त के परिजनो ने राजू को इलाज के लिए रक्षा हास्पिटल कानपुर लेकर गये थे वहा उसकी स्थिति में सुधार न होने पर उसको हैलट हास्पिटल कानपुर लेकर गये जहा उसका इलाज चल रहा था, इस संबंध मे बुधवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया था, कल बुधवार को इलाज के दौरान हैलट अस्पताल मे ही राजू उपरोक्त की मृत्यु हो गयी। इस सूचना पर मृतक राजू उपरोक्त का पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 304 IPC मे तरमीम किया गया। गुरुवार को अभियुक्त धुन्नर पुत्र लक्ष्मी नारायण उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम मेहदी नगर मजरा रानीपुर थाना बीघापुर जिला उन्नाव को लालकुंआ तिराहे से गिरफ्तार किया गया।