उन्नाव। शुक्रवार देर शाम रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे दो बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही माखी थाना पुलिस पहुंची। और दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को उन्नाव मोर्चरी भेज पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। मौत की सूचना पर दोनों मृतकों के परिवारीजन मोर्चरी पहुंचे रो रो कर बुरा हाल है। जिले के माखी थाना क्षेत्र के भीममेस्वर रोड स्थित करीमाबाद कुटरिया के पास देर शाम कोतवाली क्षेत्र के रामनगरिया का रहने वाला रिंकू यादव वापस घर लौट रहा था इसी दौरान भगा खेड़ा निवासी सुरेंद्र पुत्र छोटा अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। दोनों बाइक सवार की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़े और घटना की जानकारी माखी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे माखी इंस्पेक्टर राजकुमार ने दोनों की तलाशी ली मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए उन्नाव मोर्चरी भिजवा दिया। सूचना पर दोनों परिवारों के परिजन मोर्चरी पहुंचे शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर जैसी कोई समस्या नहीं है। मृतक सुरेंद्र के भाई ने बताया कि अपने साढू के घर आज गया था वहां पर लोगों ने कई बार रुकने के लिए कहा लेकिन नहीं माने यह हादसा हो गया परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अगर राज रुक जाते तो शायद यह घटना न घटती।