उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे स्थित तालासराय गांव के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव के बेचेलाल रावत बाइक से औरास स्थित ससुराल से घर लौट रहा था। दूसरी बाइक पर औरास के गागन बछौली गांव का रवि लखनऊ से अपने घर जा रहा था। एक्सप्रेस वे पर ताला सराय गांव के पास दोनों में टक्कर हो गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रवि परिवार का इकलौता था। उसकी अविवाहित बहन मालती है। मौत की सूचना पर सीएचसी पहुंची मां अनिता और बहन रो-रोकर बेहाल थीं। उधर, बेचेलाल दो भाई व एक बहन हैं। छोटा भाई नीरज व बहन पूनम अविवाहित हैं। बेटे की मौत की खबर से मां केशाना व पत्नी पूजा आदि बदहवास हो गए।