उन्नाव। थाना बारासगवर पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना बारासगवर जनपद उन्नाव पर 24 मार्च को वादी मुकदमा अर्जुन पुत्र बदलू निवासी ग्राम महाराजपुर थाना बिहार जनपद द्वारा अपनी पुत्री सोमवती उम्र 26 वर्ष को उसके ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना तथा जान से मारकर फांसी पर लटका देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जिसकी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संदिग्ध धाराओ में अवधेश पुत्र रमेश पासी(पति), रमेश पुत्र लाखन (ससुर) निवासीगण ग्राम पिपरासर थाना बारासगवर जनपद उन्नाव पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही की गई शनिवार को क्षेत्राधिकारी बीघापुर की प्राप्त हुकुम तहरीर के आधार पर उप निरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह फोर्स द्वारा अजीतगढ़, अवधेश पुत्र रमेश पासी, रमेश पुत्र लाखन निवासीगण ग्राम पिपरासर थाना बारासगवर जनपद उन्नाव को उनके घर से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।