स्पार्किंग से ट्रांसफार्मर में लगी आग, बाधित रही बिजली

उन्नाव। शनिवार बीती रात तेज स्पार्किंग के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटों से पास से निकली एबीसी लाइन भी जल गई। जिससे चार मोहल्लों के सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई। आस पास के लोगों ने विभाग को जानकारी दी। जिसके बाद बिजली कर्मियों ने मरम्मत कार्य शुरू किया। इस दौरान करीब दस घंटे तक बिजली गुल रही। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मी। रात करीब दस बजे गंगा नगर मोहल्ले में रखा 400 केवीए का टांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण उसमें आग गल गई। रात में धूं-धूं कर जल रहे ट्रांसफार्मर से उठी आग की लपटों ने वहां से गुजरी एबीसी केबिल भी जल गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी आस पास के लोगों ने बिजली विभाग को दी। जिस पर आपूर्ति बंद की गई। सूचना पर पहुंची बिजली कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। सुबह सात बजे तक जली एबीसी केविल और ट्रांसफार्मर बदलने का काम पूरा कर लिया। रात से सुबह करीब आठ बजे तक गंगानगर, ब्रह्मनगर, सुंदर बगिया, आंशिक पोनी रोड के सैकड़ों घरों में बिजली आपूर्ति ठप रही। भीषण गर्मी लोग बिलबिला उठे। तीन बजे के बाद मरम्मत कार्य पूरा हुआ। जिसके बाद आपूर्ति चालू हो सकी। बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं जिसको लेकर शुक्लागंज नगर में सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं पूरी रात बिजली गुल होने से परीक्षार्थी परेशान रहें बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हाल होने के बाद से ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया सुबह तक बिजली सही हो सकी। इसके बाद परीक्षार्थियों ने अपनी पढ़ाई शुरू की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.