तेजतर्रार भीतरगांव चौकी इंचार्ज कुलदीप यादव की सक्रियता के चलते मलखानपुर गांव से गायब किशोर को पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
कानपुर साढ थाना अन्तर्गत 20 तारीख की शाम भीतरगांव बाजार परीक्षा के सामान लेने के लिए निकला भीतरगांव चौकी क्षेत्र के मलखानपुर गांव निवासी आकाश यादव जिसकी उम्र 14 वर्ष थीं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था, जहां परिजनों द्वारा हर जगह तलाशने के बाद पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने 83/22 धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर सघनता से छात्र की तलाश प्रारंभ की थी, बुधवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौबस्ता चौराहे से किशोर को सकुशल बरामद कर लिया, वहीं गुरुवार को किशोर को परिजनों के सुपुर्द किया गया है, किशोर ने बताया पढ़ाई में कमजोर होने के चलते परीक्षा में फेल होने के डर से वह घर से चला गया था।
पुलिस द्वारा बताया गया कि आकाश की गुमशुदगी के बाद भीतरगांव चौकी के तेजतर्रार चौकी इंचार्ज कुलदीप यादव के द्वारा कमेटी गठित कर सक्रियता से गायब किशोर की तलाश कर रही थी, जिसे मुखबिर की सूचना पर नौबस्ता चौराहे से सकुशल बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
कानपुर से वीरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट