हसनगंज, उन्नाव।
एसडीएम के ताबड़तोड़ निरीक्षण से क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा रहा। ब्लाक कार्यालय, बीआरसी व स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद मिली खामियों पर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
उप जिला अधिकारी रामदत्त राम बुधवार दोपहर 12ः45 बजे स्थानीय विकासखंड कार्यालय का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे। उपस्थिति रजिस्टर देखने के बाद खंड विकास अधिकारी मुनेश चन्द्र के साथ आगामी एमएलसी चुनाव के मतदान स्थल हाल का निरीक्षण किया और खंड विकास अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उसके बाद 1 बजे बीआरसी पहुंचे पहुंचे एसडीएम को खंड शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र कुमार उपस्थित नहीं मिले। मौजूद कर्मचारियों से उपस्थिति रजिस्टर मंगवा कर चेक किया। यहां दीवारों पर जाला लगा देख उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कर्मचारियों से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां स्टोर रूम, ओपीडी, उपस्थित रजिस्टर व ऑक्सीजन सिलेंडर देखें। स्टोर रूम में लाइट ना होने पर जनरेटर चालू कराया गया। नर्सों द्वारा वर्दी ना पहने होने पर नाराजगी व्यक्त की।