फायर विकेट जब पहुंची तब तक गरीब किसान का लाखों का हुआ नुकसान
छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम एकलव्य नगर बेडरी में किसान विश्राम सिंह गोड़ की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी आग तेज होने के कारण झोपड़ी में रखी कटी फसल राई सरसो, गेहू और गृहस्थी का रखा सामान जल कर खाक हो गया लोगो ने 100 डायल ओर फायरबिग्रेड कॉल कर बुलाया लेकिन जब तक किसान की लाखो रुपये की फसल एवम घर गृहस्ती का सामान जल कर खाक हो चुका था और किसान दाने दाने को मोहताज हो गया और किसान खादय बीज जुताई की भरपाई करना मुश्किल हो गया है चोकने बाली बात तो यह है कि भा जा पा सरकार में अधिकारी कर्मचारी के साथ हंड्रेड डायल एवं 108 फार विकेट सासन की सुविधाएं बेलगाम हो गई हैं जिससे किसानों को मुसीबत आती हैं परंतु जब किसान पूर्ण रूप से धरा शाही हो जाता है तब कहीं हंड्रेड डायल एवं 108 एवम फायर विकेट पहुंचती है जोकि लगता है कि प्रदेश सरकार की बनाए गए नियम कानून ढकोसला साबित हो रहे हैं यदि प्रशासन द्वारा हंड्रेड डायल एवं 108व फायर विकेट पर शिकंजा कसा जाए तो निश्चित ही कई घर तबाह होने से बच सकते हैं
*अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो*