उन्नाव। द कश्मीर फाइल्स फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया से लेकर चाय की टपरी और पान की गुमटी तक बाते हो रही है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया। टॉकीज से दर्शक फिल्म देखकर वापस निकलते ही जय श्री राम के नारे लगाने लगे। उन्नाव के लगभग सभी सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म निशुल्क दिखाई जा रही है। इसका पैसा सदर विधायक अपने पास से वहन कर रहे हैं। उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने उन्नाव के सभी सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को निशुल्क दिखाने को कहा है। सिनेमाघरों को इस फिल्म को दिखाने में लगेगा उसका वहन सदर विधायक पंकज गुप्ता अपने पास से करेंगे। आज सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सिनेमाघर जाकर खुद फिल्म देखी और लोगो से देखने की लिए कहा। फिल्म देखने के बाद सिनेमा घर के अंदर से लेकर बाहर तक जमकर जय श्रीराम के नारे लगे। देर शाम उन्नाव के शुक्लागंज स्थित सरस्वती टॉकीज में दे कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद युवाओं का हुजूम बाहर निकला तो सड़क पर सरस्वती टॉकीज के ठीक सामने जय श्रीराम और भारत माता की जय के युवाओं ने नारे लगाए। युवाओं ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं का दर्द आज पता चला अभी तक तो बस बातों में सुनते थे लेकिन सच्चाई इस फिल्म में दिखाई गई है हम चाहते है सभी लोग इस फिल्म को देखे और जाने की कश्मीरी हिंदुओ के साथ क्या हुआ है।
द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघर के बाहर निकले दर्शकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
0
3/21/2022 10:08:00 pm