कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुरथा की निवासिनी एक महिला ने मारने पीटने के संबंध में विपक्षी के विरुद्ध थाना कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कुर्था से जुड़ा है, यहां की निवासिनी महिला कुंवर पता पत्नी राजाराम ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि सोमवार सुबह करीब सात बजे प्रार्थिनी अपने दरवाजे पर बैठी थी,तभी विपक्षी ममता पत्नी विनोद कुमार आयीं और प्रार्थिनी को लात मूका से मारने लगी। जिससे प्रार्थिनी के पेट के बगल और पैर में चोट लगी है। विपक्षी ने पास में रखी बाल्टी से मारा। प्रार्थिनी किसी तरह भागकर थाने आई है। जिससे उसने थाना कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।