रामपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील चौहान ने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि ग्राम मुंडा पांडे कठेरिया मार्केट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के किनारे राजमार्ग की भूमि पर कुछ ठेले वालों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। जो कि एन. एच. ए. आई द्वारा 24 जनवरी 2022 के किए गए आदेश अनुसार प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया है वर्तमान में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन गुंडागर्दी से कुछ असामाजिक तत्व पुनः उसी जगह पर अतिक्रमण करना चाहते हैं।
इस अतिक्रमण को रोका जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मंडल संयोजक सलविंदर विराट, आनंद चंद्रा, इकबाल अहमद, शुभम सिंह, रवि कुमार, राकेश चंद्रा, दीपक राजवंशी आदि उपस्थित रहे।