उन्नाव। फतेहपुर कटरा बिंदकी के सुरेन्द्र शर्मा की बेटी हाईस्कूल की छात्रा काजल (15) मौसा राम प्रसाद के यहां कांटी गांव थाना बारा सगवर में तीन साल से रह रही थी।
रविवार को मौसेरे भाई संदीप व बहन हिमांशी के साथ गंगा नहाने आई थी। संदीप ने बताया कि गहराई में चले जाने से दोनों बहनें डूबने लगी। लोगों ने किसी तरह हिमांशी को बचा लिया पर काजल डूब गई। घाट से पांच सौ मीटर दूर उसका शव बरामद हुआ।