उन्नाव। हरदोई मार्ग स्थित बेनहर इंटरनेशनल स्कूल में आज सूफी संतों ने आपसी भाईचारा मोहब्बत बनाए रखने के लिए अपील की और उन्होंने एकजुट होकर आज उन्नाव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकार बंधुओं को बताया कि हम सब समाज के लिए काम कर रहे हैं और आपसी भाईचारा मोहब्बत अमन चैन बढ़ाने का कार्य करेंगे इसलिए हमारी एक अपनी कमेटी बनाई गई है जिसमें सज्जादा नशीन ने समाज में बढ़ती कट्टरता वाली विचारधारा और धार्मिक ग्रंथों की गलत व्याख्या परिणाम स्वरूप समाज में फैलाने वाली भ्रांतियों तथा टकराव जैसे माहौल पर चिंतन मनन करते हुए कहा कि समय की मांग है कि हम अध्यात्मिक के साथ ही समाज एवं देश की चिंता करें ताकि हमेशा अमन का गहवारा बना रहे गोष्टी में कई फैसले लिए जाने के साथ ही कुछ प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही गई और यह भी बताया गया कि उक्त संगठन राजनीतिक नहीं है यह संगठन आपसी भाईचारा और रूहानी अमन चैन बढ़ाने के लिए बनाया गया है यहां शिक्षा के साथ दिलों में को संवारने और चमकाने का काम होता है यहां से अमन शांति एकता और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है उन्होंने बताया कि वर्तमान हालात में के मद्देनजर रखते हुए सूफी विचारधारा को बढ़ावा प्रेम का पाठ पढ़ाया जाए गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है इंटरनेट का भी सकारात्मक इस्तेमाल किए जाने की तैयारी है जिसमें मुख्य रुप से चेयरमैन ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसलिंग और ज्यादा हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह अजमेर सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती व कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रभारी उत्तर प्रदेश सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल एवं नायाब सज्जादा नशीन खानकाहे सूफिया सफीपुर शरीफ अफजाल मोहम्मद फारुकी सफवी ने बताया कि हम आपसी भाईचारे के लिए कार्य कर रहे हैं और इसको पूरा करके ही छोड़ेंगे
इसी कड़ी में देश के कोने-कोने से खान कहां से सज्जादा नशीन होने इस बैठक में हिस्सा लिया और आपसी भाईचारे अमन मोहब्बत से रहने के लिए समाज से अपील की।