कर्नलगंज, गोण्डा। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में सपा का जनाधार काफी बढ़ा है। वहीं इस बार जनपद के चार विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ही जीतेगी। यह बात क्षेत्र के प्रसिद्ध बरखण्डीनाथ महादेव मंदिर पर मत्था टेकने पहुंचे विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार के सपा प्रत्यासी बैजनाथ दूबे ने कही।
जनपद गोंडा के चार विधानसभा क्षेत्र में जीत रही है सपा, शेष पर लड़ाई:- पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे |
वह अपने समर्थकों के साथ चुनावी आंकड़े पर चर्चा कर रहे थे। पूर्व विधायक श्री दूबे ने कहा कि कोई जिला ऐसा नही है जहां समाजवादी पार्टी दो से तीन सीट ना जीत रही हो।
ऐसे में उत्तर प्रदेश में निश्चित ही सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं का नाम गिनाते हुये क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुये कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी से नही बल्कि सीएम योगी व पीएम मोदी से थी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुये कहा कि इस बार की मेहनत पूरी तरह सार्थक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा कटरा बाजार, कर्नलगंज, गोंडा सदर व विधानसभा मुजेहना में सपा जीत रही है। शेष अन्य विधानसभाओं में लड़ाई है।
इस मौके पर युवजन सभा के प्रदेश सचिव डॉ० अभिषेक गोस्वामी, महन्थ सुनील पुरी, रामअवध गोस्वामी, लवप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप सिंह, अमरेश कुमार चतुर्वेदी, विद्याप्रसाद मिश्रा, रिंकू शुक्ला, शिवकैलाश गोस्वामी व सौरभ ओझा सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।