शिवराज के रण में आरएसएस की चुनावी चाल

नवनियुक्त प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भाजपा में संभाली कमान, मध्य प्रदेश सियासत में धमाकेदार एंट्री

मध्य प्रदेश भाजपा से सुहास भगत को वापस बुलाए जाने के बाद हितानंद शर्मा को मध्य प्रदेश भाजपा का नया संगठन महामंत्री बनाया गया है l वह सुहास भगत की जगह लेंगे l हितानंद शर्मा मध्य प्रदेश में सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं l 

मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन के सह-संगठन मंत्री का दायित्व संभाल रहे हितानंद शर्मा का कद और बढ़ गया है l अब उन्हें भाजपा का नया प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया गया है l वह सुहास भगत की जगह लेंगे l इन नियुक्ति को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अहम माना जा रहा है l शर्मा को मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी उपचुनाव से पहले भाजपा का सह-संगठन मंत्री नियुक्त किया गया था l इससे पहले हितानंद शर्मा विद्या भारती का काम देख रहे थे l उन्हें प्रदेश में हर कार्यकर्ता उनके सरल और सहज स्वभाव के लिए जानता है l

1995 से कर रहे हैं संघ का काम

संघ की विद्यालयीन महाविद्यालयीन शाखाएं प्रभात भाग सहित अपने नगर के स्थानीय दायित्वों का हितानंद शर्मा ने सकुशल निर्वहन किया और स्थानीय स्तर पर संघ कार्य को बढ़ाया l 1995 में उन्होंने खुद को संघ का समर्पित कर दिया और अशोकनगर के विस्तारक के रूप में काम शुरू किया l इसके बाद वो चंदेरी, चांचौड़ा और कुंभराज में नगर प्रचारक भी रहे l साल 2002 में श्योपुर जिला प्रचारक, फिर 2007 में शिवपुरी विभाग प्रचारक, 2011 में विदिशा विभाग प्रचारक बनाकर भेजे गए l

विस्तारक बना संगठन को विस्तार दिया

हितानंद शर्मा ने संगठन और विचारधारा को विस्तार दिया l उन्हें संगठन में एक इंजीनियर के रूप में भी जाने जाता है l हितानंद शर्मा जहां जहां रहे वहां वहां उनके नेतृत्व में संघ कार्यालयों के निर्माण सम्पन्न हुए l 20 साल तक संघ में कार्य करते हुए वो साल 2015 में विद्याभारती के प्रांत संगठन मंत्री का दायित्व तक पहुंचे l ये उनके लिए एक नया कार्यक्षेत्र था, लेकिन वो यहां भी संघ के विश्वास पर खरे उतरे l उनके कार्यकाल में विद्याभारती मध्यभारत ने नई ऊंचाइयों प्राप्त किया l

एमपी उपचुनाव जीत में अहम योगदान

संघ ने उन्हें चुनौतियों से भरा मध्य प्रदेश भाजपा का दायित्व सौंपा l जब उनके लिए नए दायित्व की घोषणा हुई थी, ठीक उसी समय वह कोरोना की चपेट में थे l उन्होंने स्वस्थ्य होते ही सबसे पहले कोरोना से लड़ने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया l उनके नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना से पीड़ित दुखियों के लिए सतत सेवा कार्य किए l दूसरी ओर 28 विधानसभा उपचुनाव भी उनके प्रतिनिधित्व में सम्पन्न हुए, जहां भाजपा ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.