पुरवा के सभासद महेश निषाद ने कराया कार्यक्रम बार बालाओं के डांस का वीडियो हो रहा वायरल

 

उन्नाव। नगर पालिका गंगा घाट के भाजपा सभासद ने रविवार को चंपा पुरवा में होली मिलन समारोह का आयोजन कराया था। जहां सदर विधायक ने शिरकत करने पहुंचे थे। देर शाम होली मिलन समारोह के दौरान अश्लील डांस हुआ। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इखट्टा दिखाई दी। बताते चले कि चंपा पुरवा के सभासद महेश निषाद ने सदर विधायक पंकज गुप्ता की जीत और होली मिलन समारोह को लेकर घर के पास होली मिलन समारोह का आयोजन कराया था। जहां पूरे वार्ड के महिला पुरुष कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां सदर विधायक पंकज गुप्ता भी पहुंचे। होली मिलन समारोह के दौरान लोगों के खाने पीने का भी बंदोबस्त कराया गया। जिसके बाद देर शाम बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाते हुए अश्लील डांस किया। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। जिसका किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वहीं, सपा नेताओं ने कहा कि या तो अभी शुरुआत है। आगे आने वाले समय में क्या क्या होगा इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। क्योंकि भाजपा के शासन में उनके कार्यकर्ता ही अश्लील डांस परोस रहे हैं ऐसे में अन्य लोग क्या करेंगे। वहीं कुछ लोग यह कहते नजर आए कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए या आयोजन किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.