प्रिंसी गुप्ता ने जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया मान,खुशी का माहौल

यूजीसी के नेट की परीक्षा में आल इण्डिया में हांसिल की 33 वीं रैंक

 

कर्नलगंज,गोण्डा । तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के स्टेशन रोड गांधी नगर निवासी दवा व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता की पुत्री प्रिन्सी गुप्ता ने ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट के जेआरएफ परीक्षा में आल इण्डिया में 33 वीं रैंक प्राप्त कर कस्बे का मान बढ़ाया है। गुरूवार की शाम आये परीक्षा परिणाम के बाद बेटी को मिली अच्छी रैंक से परिजनों में खुशी का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिन्सी इससे पहले आईआईटी द्वारा संचालित गेट परीक्षा व डीबीटी जेआरएफ भी विगत वर्ष क्वालीफाई कर चुकी है। मौजूदा समय में वह लखनऊ विश्वविद्यालय से बाटनी से पीएचडी में अध्ययनरत है। प्रिन्सी ने बताया कि वह भविष्य में प्रोफेसर के रूप में कार्य करना चाहती है। इन्होनें कक्षा दस की परीक्षा वर्ष 2013 में नगर के पीएस मेमोरियल व इण्टर की परीक्षा लखनऊ के आईटी कालेज से पास की थी। प्रिन्सी की इस सफलता पर भाई शिवम गुप्ता, बहन नैन्सी गुप्ता व माता रूबी गुप्ता ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, परिचितों द्वारा बधाई दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.