थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम अहिरौरा दानापुर निवासी इन्द्रसेन वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 304 ए एवं मोटर अधिनियम 184 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जिसमें आरोप है कि चालक ने काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार विनोद कुमार वर्मा व दीप कुमार वर्मा की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।