हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी मजरा ग्राम चरियरि में बीते 19 मार्च 2022 दिन शनिवार को बच्चों-बच्चों में खेल के दौरान आपस में लड़ाई हो गई जिस पर चिरियारी निवासी रघुनंदन पुत्र अयोध्या और सियाराम पुत्र मूलक राज ,मूलक राज पुत्र अयोध्या प्रकाश की पत्नी व प्रकाश पुत्र स्वामी दयाल रघुनंदन की पत्नी व राजे पुत्र छत्रपाल तथा अन्य तीन - चार लोगो ने घर में घुस कर लाठी डंडो से पुष्पवंती मलतर उर्फ रामू तथा पुत्री चारो पर जनलेवा हमला कर दिया रामू के शिरे पर गंभीर चोट आई थी अभी तक होस नहीं आया करन पर भी हमला किया गया था जिस पर थाने में रघुनंदन पुत्र अयोध्या ने शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
होली के दूसरे दिन बच्चों के खेल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट महिला गम्भीर घायल
0
3/20/2022 08:39:00 pm