बुंदेलखंड में छोटू राजा टिकटई द्वारा किए जा रहे साहसिक कार्य, गरीबों व किसानों की जन सेवा: बोले जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा
बुंदेलखंड में जनकल्याण और धार्मिक आयोजन कर छतरपुर जिले में युवा नेता छोटू राजा टिकटई जनता के सुख दुख में साथ दे रहे हैं l बुंदेलखंड में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया है l छोटू राजा ने बुंदेलखंड में महामारी कोरोना वायरस के दौरान स्वास्थ्य के प्रति जनता को जागरूक कर सामाजिक सहयोग किया और इतना ही नहीं गरीबों में संकट मे सहारा बनकर उन्होंने अपने समर्थकों सहित जरूरतमंदों को खाद्य सामग्रियां और दवाएं भी उपलब्ध कराई l अपने माता पिता और परिजनों से जनसेवा की प्रेरणा लेकर छोटू राजा टिकटई सत मार्ग पर चलकर जन मानवता में कार्य करते आ रहे है l बीते वर्ष क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगों में जन एकता का संदेश दिया था l छतरपुर जिले में निराश्रितो तथा गरीबों में जनकल्याण कर छोटू राजा टिकटई सहारा बने हैं l बुंदेलखंड में छोटू राजा टिकटई द्वारा जन्मदिन पर अनूठी पहल की शुरुआत कर भाईचारे की भावना लोगों में दी है l उन्होंने सिर झुका कर किया साधु संतों को नमन कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद अपने जन्मदिन पर लिया l जन्मदिन पर जनता का अपार स्नेह से छोटू राजा टिकटई ने लोगों को धन्यवाद दिया l उन्होंने जनता का अभिनंदन कर कहा कि जन सेवा ही मेरा मकसद है, जनता की सेवा में प्राणों की बाजी लगाने में कभी पीछे नहीं हटूंगा, आखरी सांस तक जनता के साथ हूं और मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित है l छोटू राजा टिकटई के इस पुनीत कार्यों से युवाओं एवं छात्रों को प्रेरणा मिली है l