कर्नलगंज,गोण्डा। बुधवार को गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित भंभुआ चौकी से कुछ दूरी पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित ताले पुरवा मोड़ के पास की है, जहां बुधवार की सुबह ग्राम ढेमा निवासी राजेश अवस्थी बाइक से कहीं जा रहे थे। वह अभी ताले पुरवा मोड़ के पास गोंडा-लखनऊ हाईवे पर पहुंचे ही थे, उसी दौरान काफी तीव्र गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें आनन फानन में गोंडा ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उनकी हालात गंभीर बनी हुई है। उक्त संबंध में भंभुआ चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि घायल को गोंडा इलाज के लिये ले जाया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं कार को कब्जे में ले लिया गया है।