मन्दिरो के आसपास शराब व मांस सहित गैर हिन्दुओ की दुकानों को हटाया जाय

उन्नाव। हिन्दू जागरण मंच उन्नाव द्वारा आगामी 2 अप्रैल  से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि  पर मंदिरो ,धार्मिक आयोजन स्थलों के आसपास स्वच्छता व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा गया जिसमे गत दिनों सिद्ध नाथ मंदिर में हुयी घटना व जनपद  के कई मंदिरो में पूर्व में हुयी चोरी की घटनाओ को दृष्टि गत रखते हुए मंदिरो में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करने व सिद्ध नाथ मंदिर में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने व जनपद के समस्त मंदिरो व धार्मिक स्थलों व धार्मिक आयोजन स्थलों व मंदिरो को जाने वाले मार्गो की सफाई  व चूना डलवाने व मंदिरो के आसपास  स्थायी सफाई कर्मियों की नियुक्ति करते हुए  व नियमित सफाई के निर्देश दिए जाने ,कूड़ेदान रखवाने व श्रद्धालुओं को पानी पीने हेतु पानी के टैंकर खड़े करवाने सहित महिला पुलिस आरक्षी व पुलिस कर्मी लगाए जाने की मांग की गयी। 

विमल द्विवेदी ने बताया की चैत्र नवरात्रि का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है क्योकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानी नव संवत्सर की भी शुरुआत होती है उन्होंने जनपद के समस्त मंदिरो व धार्मिक स्थलों व शैक्षिक संस्थानों ( स्कूलों व कालेजों ) के आसपास से शराब व मांस की दुकाने हटवाई जाने व अवैध बूचड़खानों व खुले में जानवर काटने व बेचने वाली दुकानों को अभियान चलाकर बंद कराने व सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के समस्त मंदिरो ( मंदिर परिसर ) के बाहर 200 मीटर तक गैर हिन्दुओ की  दुकाने  लगाने पर प्रतिबन्ध लगाए जाने मांग की I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.