कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को तहसील सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई। जिसमें दो से तीस अप्रैल तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने स्वास्थ्य विभाग को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर नोडल विभाग के रूप में काम करने का निर्देश दिया। वहीं फ्रंट लाइन वर्कर को एएनएम के माध्यम से प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने, बुखार सहित संबंधित बीमारी से ग्रसित रोगियों, कुपोषित बच्चों, क्षय रोग के लक्षण युक्त रोगियों की सूची तैयार करने, संचारी रोग व दिमागी बुखार से ग्रसित लोगों की लगातार निगरानी करने, संचारी रोग व कोविड की जांच की व्यवस्था करने, रोगियों को निःशुल्क वाहन मुहैया कराने, प्रचार प्रसार की व्यवस्था करने, लार्वा रोधी गतिविधियों के साथ आवश्यकतानुसार फॉगिंग कराने, कुपोषित बच्चों का उपचार कराने, दिव्यांग कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार व राशन उपलब्ध कराने, ग्राम प्रधान व कोटेदार से मदद लेकर टीकाकरण से इनकार परिवार के सदस्यों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चार अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत वंचित लोगो का अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाना है। जिसके लिये सम्बंधित विभागों का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सत्यपाल सिंह, मुख्य सेविका कलावती, प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र कुमार यादव, पंकज उपाध्याय, मनीष कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहसील सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान संबंधी बैठक सम्पन्न
0
3/25/2022 09:29:00 pm